
ठीक हैं ना वैसे भी हम कितने अलग थे एक दूसरे से ।।
ठीक हैं ना की हम कितने खुश हैं अपनी अपनी जिंदगी में।
ठीक है ना की अब मैं परेशान नहीं होती तुमसे।
बस कभीं कभी याद अजाती हैं हमारी दोस्ती।
ऐसा नही है की मुझे वोह पल फिर से चाहिए।।
मैं खुश हूं।
मैं बेहद खुश हूं।
बस वह सारे लम्हे याद आते ही मन दुख सा हो जाता हैं।।